लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया हैं। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी मच गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत

यह पूरा मामला जिले के निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे के हजरा फार्म के पास का है। जहां, गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया।

READ MORE : UP Pcs Transfer : उत्तर प्रदेश में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 22 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देंखे लिस्ट

पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जिनकी पहचान की जा रही है। एक बार उनकी शिनाख्त हो जाए। उसके बाद मृतकों के परिजनों को सूचित करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। घटना में घायल हुए तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, इलाकाई पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें