ललितपुर । उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां, करंट लगने से एक किसान की खेत में मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

खेत में किसान की मौत

यह पूरा मामला जिले के बार थाना क्षेत्र के बस्तुगवां गांव का मामला है। जहां, किसान अपने खेत में काम काज कर रहा था। खेत में पानी लगाते समय वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव में कोहराम मच गया।

READ MORE : योगी ‘राज’ में गुंडाराज और सिर्फ गुंडाराज! बदमाशों में कानून का खौफ खत्म, हमलावरों ने गोली मारकर की सिविल इंजीनियर की हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि करंट लगने से किसान बुरी तरह झुलस गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रेफर किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। मृत किसान के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।