लखनऊ। आज बुधवार को उद्यमियों के महाकुंभ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2.0 का भव्य शुभारंभ होगा. 25 सितंबर से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण आयोजित होगा. जिसमें सीएम योगी की उपस्थिति में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेगा इवेंट का शुभारंभ करेंगे. 29 सितंबर को समापन समारोह में पीयूष गोयल मुख्य अतिथि होंगे.
कृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मस्जिद विवाद का मामला
कृष्ण जन्मभूमि, शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी. पहले मुस्लिम पक्ष की रिकॉल अर्जी सुनी जाएगी. इस अर्जी पर हिंदू पक्ष को अपना जवाब दाखिल करना है. सभी याचिकाओं को एक साथ सुने जाने के मुस्लिम पक्ष आदेश को चुनौती दे सकती है.
कवरेज आमंत्रण
श्रद्धेय पंडित दीनदयाल की जन्म जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को लखनऊ महानगर में श्रद्धांजलि एवं सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 8.45 बजे दीनदयाल वाटिका में (समीप केकेसी कॉलेज चारबाग) श्रद्धेय दीनदयाल की प्रतिमा पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, मंत्री औप विधायकों के साथ श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद वहां आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सुबह 9.45 बजे अगामीर ड्योढ़ी पुलिस चौकी, राजा बाजार में और 10.15 बजे बुद्धेश्वर चौराहा पर सदस्यता अभियान में सहभागिता करेंगे. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुबह 10.00 बजे लोकमानगंज चारबाग सब्जी मंडी क्षेत्र में सदस्यता अभियान चलाएंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 12.15 बजे विशाल खंड-1 गोमती नगर ग्राम डिगडिगा में आयोजित सदस्यता अभियान में सम्मिलित होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक