मिर्जापुर दौरे पर सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिर्जापुर दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम योगी जनपदवासियों को करोड़ों रूपये की सौगात देते हुए एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में लगभग पौने चार घंटा रहेंगे.

मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11.50 पर गोपालपुर हेलीपैड पर उतरेंगे.

मुख्यमंत्री 12:00 बजे कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचेंगे.

12 से 1 बजे तक रोजगार मेला, ऋण वितरण, टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम, करोड़ों रुपए विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

दोपहर एक बजे से 2 बजे तक सीएम जिले के जन प्रतिनिधियो और मझवा उप चुनाव के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे.

दोपहर 2 बजे से लेकर 2.30 बजे तक आरक्षित समय रहेगा.

दोपहर 2.35 बजे गोपालपुर हेलीपैड से माँ विंध्यवाशिनी धाम के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री 2:55 पर विंध्याचल हेलीपैड पर उतरेंगे.

मुख्यमंत्री 3 बजे मां विंध्यवाशिनी का दर्शन पूजन कर विंध्य कारिडोर का निरीक्षण करेंगे.

मुख्यमंत्री 3:35 बजे विंध्याचल हेलीपैड से वाराणसी के लिए रवाना होंगे.

विंध्याचल से वाराणसी जाएंगे सीएम योगी

मिर्जापुर के बाद सीएम योगी वाराणसी दौरे पर भी जाएंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार वे शाम करीब 3:35 बजे विंध्याचल से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे.  

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जंयती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती की पूर्व संध्या पर प्रशासन के तीन साल पूरे होने पर नमस्ते लखनऊ की ओर से वर्तनाम की वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर की भूगर्भ जल दोहन और कब्जे की समस्या पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में जल मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर मिश्र मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें : फंस गए अखिलेश यादव? बात नहीं बनी तो उपचुनाव में 10 सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी कांग्रेस! ‘प्लान B’ है तैयार, समझिए पूरा सियासी गणित…