लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार को विधान परिषद उप चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा, यूपी में निर्मला पासवान को भी प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, कर्नाटक में बाबूराव चिंचानसूरु को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

बता दें कि यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से नामों की चिट्‌ठी जारी की गई है. इसमें पहला नाम धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और दूसरा निर्मला पासवान का है. भाजपा ने इन दोनों को विधान परिषद में भेजने का फैसला किया है.

इसे भी पढ़ें – रामपुर मुठभेड़ : DIG की जांच में निकली फर्जी, SP शगुन गौतम समेत फंसे 30 पुलिसकर्मी

समीकरणों के लिहाज से इन दोनों की जीत तय मानी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर लंबे समय से इंतजार चल रहा था. हालांकि, इस मामले में केवल कयास लगाए जा रहे थे. इस बार भाजपा ने पूर्वांचल पर दांव खेला है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक