लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानमंडल सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विधानसभा में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़ और सूखे की स्थिति पर चर्चा की. जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं को सामने रखा जिसके जवाब सत्ता पक्ष की तरफ से दिए गए. हालांकि, सपा विधायकों के आरोप के कारण उठे हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 20 मिनट तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

विधानसभा में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के विधायक सुरेश यादव के आरोप से नाराज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पहले तो सदन छोड़कर जाने की बात करते हुए झांसी के विधायक रवि शर्मा को पीठ पर बैठने के लिए आमंत्रित किया. उसके बाद सदन की कार्यवाही को 20 मिनट के लिए स्थगित कर दिया. सदन फिर से शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखें कि सदन की गरिमा बनी रहे.

इसे भी पढ़ें – UP विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू, सपा विधायकों ने सदन से किया वाकआउट

इस पर सपा विधायक अवधेश प्रसाद सहित अन्य विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की कार्यशैली की प्रशंसा की और फिर सदन की कार्यवाही शुरू हो सकी. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की बाढ़ और सूखे से संबंधित समस्याओं से सदन को अवगत करवाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक