लखनऊ. बसपा की अध्यक्ष मायावती ने 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव को प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. मायावती ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बनाया है. दो दिन पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को खड़ा करने का ऐलान किया था. ये भी बताया था कि रामपुर में बसपा उपचुनाव नहीं लड़ेगी.

बसपा प्रमुख मायावती ने 29 मई को कहा था कि बसपा सीमित संसाधनों वाली पार्टी है, जिसका मुकाबला धनबल से चलने वाली विरोधी पार्टियों से होता है. हमें खर्चीली बैठकों की जगह छोटी-छोटी कैडर बैठकों के जरिए पार्टी को मजबूत बनाना होगा. रामपुर में प्रत्याशी ना उतारने पर मायावती ने कहा था कि यहां अभी पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. इसलिए यहां 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारा जाएगा.

इसे भी पढ़ें – खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को अफसर ने बताया अपना गुरु, दफ्तर में लगाई तस्वीर

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद आजमगढ़ संसदीय सीट को छोड़ दिया, जिस वजह से यहां उपचुनाव हो रहा है. अभी तक केवल बसपा से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली का टिकट फाइनल हुआ है. वहीं रामपुर सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई है.

बता दें कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर सपा, भाजपा और कांग्रेस से अभी तक नाम की घोषणा नहीं की है. 6 जून तक पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख तय की गई है. वहीं 7 जून को इस मामले में जांच होगी. इसके बाद 9 जून तक नाम वापसी, 2176 बूथों पर 23 जून को मतदान और 26 जून को मतगणना होगी.