गोरखपुर। UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने में चंद घंटे ही बाकी हैं। काउंटिंग से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। किसकी हार और किसकी हार होगी इसे लेकर एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। वहीं कल मतगणना से पहले सपाइयों ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरेदारी शुरू कर दी है।
दरअसल विपक्ष को काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी का डर है। इस वजह से गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने EVM की रखवाली करनी शुरू कर दी है। गोरखपुर में मतगणना स्थल के बाहर टेबल तैयार हो गए हैं। राजनीतिक दलों के लोग वहां पहले से ही मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। साथ ही EVM की रखवाली भी की जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में पुख्ता इंतजाम देखने के लिए कार्यकर्ता कुर्सी और टेबल लगाकर तैनात हैं।
बता दें कि गोरखपुर लोकसभा सीट से जहां बीजेपी ने रवि किशन उम्मीदवार हैं। वहीं सपा ने भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद चुनावी मैदान में उतारा है। एक तरह बीजेपी के विकास और मोदी लहर में रवि किशन की जीत पक्की मानी जा रही है। वहीं निषाद और मुस्लिम एकता वोट की महत्ता यहां काफी अहम मानी जाती है। ऐसे में आशंका है कि रवि किशन को काजल निषाद तगड़ा मुकाबला दे सकती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक