UP Lok Sabha Election Phase 5 Voting. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग चल रही है. इसके अलावा लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग बाराबंकी में 64.86 फिसदी हुई है. सबसे कम मतदान लखनऊ में 49.88 प्रतिशत हुआ है.
बता दें कि पांचवें चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर चार केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा के 11 मौजूदा सांसदों का राजनीतिक भविष्य तय होना है. इनमें हाई-प्रोफाइल रायबरेली और अमेठी सीटें भी शामिल हैं, जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री क्रमश: स्मृति ईरानी मैदान में हैं. बता दें कि इन 14 सीटों में 13 पर भाजपा का कब्जा है. वहीं कांग्रेस ने पिछले चुनाव में रायबरेली की सीट ही बचा पाई थी.
शाम 5 बजे तक यहां पड़े इतने वोट-
अमेठी – 52.68 प्रतिशत
बांदा – 57.38 प्रतिशत
बाराबंकी – 64.86 प्रतिशत
फैजाबाद – 57.36 प्रतिशत
फतेहपुर – 54.56 प्रतिशत
गोंडा – 50.21 प्रतिशत
हमीरपुर – 57.83 प्रतिशत
जालौन – 53.73 प्रतिशत
झांसी – 61.18 प्रतिशत
कैसरगंज – 53.92 प्रतिशत
कौशांबी – 50.65 प्रतिशत
लखनऊ – 49.88 प्रतिशत
मोहनलालगंज – 60.10 प्रतिशत
रायबरेली – 56.26 प्रतिशत
लखनऊ में राजनाथ सिंह और रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं. उनका मुकाबला मौजूदा सपा विधायक (लखनऊ मध्य से) रविदास मेहरोत्रा से है. वहीं बसपा ने लखनऊ से सरकार अली को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव 2019 में लखनऊ में भाजपा के राजनाथ सिंह ने सपा की पूनम सिन्हा को हराया था.
अमेठी में स्मृति ईरानी और केएल शर्मा के बीच मुकाबला
अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जिन्होंने 2019 में राहुल गांधी को हराया था, दूसरी बार जीत दर्ज करने का दावा कर रही हैं. वहीं गांधी परिवार के सहयोगी केएल शर्मा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. वहीं बसपा ने इस बार नन्हें सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में अमेठी में भाजपा की स्मृति ईरानीह को ने कांग्रेस के राहुल गांधी को हराया था.
रायबरेली में राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह का मुकाबला
उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने राहुल गांधी को मैतदान पर उतारा है. भाजपा ने इस सीट पर दिनेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने ठाकुर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में रायबरेली में कांग्रेस की सोनिया गांधी ने भाजपा की दिनेश प्रताप को हराया था.
मोहनलालगंज कौशल किशोर और आरके चौधरी
मोहनलालगंज सु. सीट पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर भी तीसरी बार मैदान में उतरे हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के सपा उम्मीदवार आर के चौधरी ने जीत के लिए पूरी ताकत झोक दी है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चनाव 2019 में मोहनलालगंज सीट पर भाजपा के कौशल किशोर ने कांग्रेस के आर.के. चौधरी को हराया था.
जालौन में भानुप्रताप वर्मा और नारायण दास अहिवार
जालौन सु. सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद भानु प्रताप वर्मा को सपा-कांग्रेस गठबंधन के नारायण दास अहिरवार टक्कर दे रहे हैं. वहीं बसपा ने सुरेश चंद्र गौतम को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में जालौन में भाजपा के भानु प्रताप वर्मा ने बसपा के अजय सिंह पंकज को हराया था.
झांसी में अनुराग शर्मा और प्रदीप जैन
झांसी में भाजपा ने अनुराग शर्मा को मैदान पर उतारा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में गई. पार्टी ने अपने पूर्व सांसद प्रदीप जैन को मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में झांसी में भाजपा के अनुराग शर्मा ने सपा के श्याम सुंदर सिंह को हराया था.
हमीरपुर में पुष्पेंद्र चंदेल और अजेंद्र सिंह लोधी
हमीरपुर में भाजपा ने कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा ने अजेंद्र सिंह लोधी और बसपा ने निर्दोष कुमार दीक्षित को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में हमीरपुर में भाजपा के पुष्पेंद्र चंदले ने बसपा के दिलीप कुमार सिंह को हराया था.
बांदा में आरके पटेल और कृष्णा देवी पटेल
बांदा में भाजपा ने आर.के. सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने कृष्णा देवी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बसपा ने मयंक द्विवेदी को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में बांदा में भाजपा के आर.के. सिंह पटेल ने सपा के श्यामा चरन गुप्ता को हराया था.
फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति और नरेश उत्तम पटेल
फतेहपुर में भाजपा ने साध्वी निरंजन ज्योति को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में फतेहपुर में भाजपा की साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस के राकेश सचान को हराया था.
कौशांबी में विनोद सोनकर और इंद्रजीत सरोज
कौशांबी में भाजपा ने विनोद सोनकर को मैदान पर उतारार है. इसी तरह सपा ने राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज पर दांव लगाया है. वहीं बसपा ने शुभम नारायण गौतम को प्रत्याशी बनाया है. 2019 के चुनाव में कौशांबी में भाजपा के विनोद कुमार सोनकर ने सपा के इंद्रजीत सरोज को हराया था.
बाराबंकी में राजरानी रावत और तनुज पुनिया
बाराबंकी में मौजूदा सांसद उपेंद्र रावत के चुनावी मैदान से हटने के बाद भाजपा ने राजरानी रावत पर दांव लगाया है. वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन से तनुज पुनिया मैदान पर हैं. बसपा ने मनीष सिंह सचान को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में बाराबंकी में भाजपा के उपेंद्र रावत ने सपा के राम सागर रावत को हराया था.
फैजाबाद में लल्लू सिंह और अवदेश प्रसाद
फैजाबाद में भाजपा ने लल्लू सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने अवदेश प्रसाद को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने सच्चिदानंद पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. 2019 के चुनाव में फैजाबाद में भाजपा के लल्लू सिंह ने सपा के आनंद सेन को हराया था.
कैसरगंज में करण भूषण शरण सिंहद और भरत राम मिश्रा
कैसरगंज में यौन उत्पीड़न मामले में अभियुक्त बृजभूषण की जगह अब उनके बेटे करण भूषण शरण सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया है. सपा ने भरत राम मिश्रा को मैदान पर उतारा है. वहीं बसपा ने नरेंद्र पांडेय को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में कैसरगंज में भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह ने बसपा के चंद्रदेव राम यादव को हराया था.
गोंडा में कीर्ति वर्धन सिंह और श्रेया वर्मा
गाेंडा में भाजपा ने कीर्ति वर्धन सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने श्रेया वर्मा को मैदान पर उतारा है. बसपा ने सौरभ कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव 2019 में गोंडा में भाजपा के कीर्तिवर्धन सिंह ने सपा के विनोद कुमार को हराया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक