UP Lok Sabha Election Result. उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है. इसी बीच यूपी की राजनीति में जबरदस्त परिवर्तन के संकेत दिखाई दे रहा है. इंडिया गठबंधन 41 सीटों पर आगे चल रही है. सपा 34 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 35 सीटों पर आगे चल रही है. बलिया लोकसभा सीट पर भाजपा के नीरज शेखर पीछे चल रहे हैं. वहीं सलेमपुर सीट पर भाजपा और सपा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.

बता दें कि बलिया लोकसभा सीट पर भाजपा ने सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाया था जबकि सपा ने दूसरी बार लगातार सनातन पांडेय को मैदान में उतारा था. इसी तरह सलेमपुर सीट पर भाजपा ने तीसरी बार रवींद्र कुशवाहा को टिकट दिया था. यहां पर आइएनडीआइए गठबंधन से रमाशंकर राजभर विद्यार्थी को मैदान में उतारा है.

इसे भी पढ़ें – Nagina Election Results 2024: चंद्रशेखर आजाद की बड़ी जीत, बीजेपी प्रत्याशी ओम कुमार को भारी अंतर से हराया

बलिया सीट पर सपा के सनातन पांडेय 27181 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक सपा को 211433 और नीरज को 184252 वोट मिले हैं. शुरूआती दौर से सपा इस सीट पर बढ़त बनाए हुए है. सलेमपुर सीट पर सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. यहां पर कभी सपा तो कभी भाजपा आगे पीछे हो रही है. इस समय भाजपा के रवींद्र कुशवाहा 852 मतों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा को अब तक 244971 जबकि सपा के रामाशंकर राजभर 244119 मत मिले हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक