Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में देश की कुल 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे, जिसमें यूपी की 8 सीटें भी शामिल हैं. यहां रामपुर, सहारनपुर, पीलीभीत, नगीना, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इन सीटों पर आज नामांकन की आखिरी तारीख है.
इन सीटों में वर्तमान स्थिति की बात करें तो चार सीटों पर कमल का कब्जा है. वहीं तीन सीटों पर बसपा और एक सीट पर सपा के सांसद हैं. पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी, कैराना से भाजपा प्रदीप कुमार चौधरी, मुजफ्फरनगर से भाजपा सांसद संजीव बालियान और रामपुर से भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी हैं. बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर, सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर रहमान और नगीना से बसपा सांसद गिरीश चंद्र जाटव हैं. वहीं एक सीट मुरादाबाद में सपा का कब्जा है. यहां वर्तमान में डॉ. एसटी हसन सपा से सांसद हैं.
पीलीभीत में वरुण गांधी का कटा टिकट
पीलीभीत सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया गया है. टिकट कटने की वजह अपनी ही सरकार की निंदा करने को बताई जा रही है. वरुण गांधी कई मुद्दे पर भाजपा सरकार पर सवाल करते रहे हैं. अब वरुण गांधी की जगह भाजपा ने जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. इसके बाद से वरुण गांधी को लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार किया है. पीलीभीत से सपा ने भगवत सरन गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को उम्मीदवार बनाया है.
बिजनौर में बसपा और भाजपा में टक्कर
वहीं बिजनौर से एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर आरएलडी के प्रत्याशी चंदन चौहान हैं, जबकि समाजवादी पार्टी ने दीपक सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने यहां जाट प्रत्याशी चौधरी वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है. बता दें कि वर्तमान में इस सीट से बसपा के मलूक नागर सांसद है.
कैराना में भाजपा और सपा में मुकाबला
कैराना से सपा ने इकरा हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है, तो बीजेपी ने प्रदीप चौधरी को बनाया है. बसपा ने कैराना से श्रीपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि वर्तमान में कैराना से भाजपा के प्रदीप कुमार चौधरी सांसद है.
सहारनपुर में बसपा और भाजपा में होगी जंग
सहारनपुर से सपा ने इमरान मसूद को तो बीजेपी ने राघवलखन पाल को मैदान में उतारा है. यहां से बसपा ने माजिद अली को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि सहारनपुर से बसपा के हाजी फजलुर रहमान सांसद है. बसपा ने रहमान का टिकट काटकर माजिद अली को यहां से उम्मीदवार बनाया है.
मुरादाबाद में सपा और भाजपा की होगी टक्कर
मुरादाबाद में आजम खान की जिद्द ने अखिलेश को मुरादाबाद में अपना प्रत्याशी बदलने पर मजबूर कर दिया है, वर्तमान सांसद एसटी हसन की जगह सपा ने अब रुचि वीरा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि बीजेपी ने फिर कुंवर सर्वेश सिंह पर अपना दांव लगाया है. बसपा ने इरफान सैफी को मैदान पर उतारा है.
मुजफ्फरनगर में क्या चौथी बार खिलेगा कमल
मुजफ्फरनगर से बीजेपी अपने जाट चेहरे वर्तमान सांसद संजीव बालियान को तीसरी बार मैदान में उतारा है तो सपा ने कांग्रेस से आए जाट नेता चौधरी हरेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने दारा सिंह प्रजापति पर भरोसा जताया है.
नगीना में बसपा और भाजपा में होगी टक्कर
नगीना लोकसभा सीट से सपा ने मनोज कुमार को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने सुरेंद्र मैनवाल को मैदान पर उतारा है. वहीं भाजपा ने ओम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि नगीना से वर्तमान में बसपा से गिरीश चंद्र जाटव सांसद है. गिरीश चंद्र को नगीना की जगह बसपा ने इस बार बुलंदशहर से उम्मीदवार बनाया है.
रामपुर में सपा और भाजपा का होगा मुकाबला
रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम मुहिब्बुलाह को रामपुर से टिकट दिया है. भाजपा ने वर्तमान सांसद घनश्याम सिंह लोधी पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं बसपा ने रामपुर लोकसभा सीट से जीशान खां को प्रत्याशी बनाया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक