विक्रम मिश्र, लखनऊ. चर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने 8 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह मामला 1 फरवरी 2017 को घटित हुआ था, जब ताबड़तोड़ गोलियां मारकर श्रवण साहू की हत्या कर दी गई थी. हत्या की यह वारदात लखनऊ के साहादतगंज कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित उनके घर में की गई थी.

बता दें कि मामले में दोषी पाए गए व्यक्तियों में अकील अंसारी, सत्यम पटेल, अमन सिंह, विवेक वर्मा, बाबू खान, फैसल, अजय पटेल और रोहित मिश्रा शामिल हैं. इन सभी को सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.

दरअसल, 1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू की हत्या की घटना पूरी तरह से सीसीटीवी में कैद हो गई थी. व्यापारियों ने इस हत्या का विरोध जताया था. यह हत्या तब हुई थी, जब श्रवण साहू अपने दुकान में मौजूद था. शूटरों ने उसे कई गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद पिता ने कोर्ट में मामले की पैरवी की थी. इसके बाद उन्हें भी निशाना बनाया गया और उनकी भी हत्या कर दी गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक