लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा के कारण संविधान खतरे में है. भाजपा आरक्षण लागू नहीं करना चाहती है. इसलिए समाजवादी पार्टी की लड़ाई खत्म नहीं हुई है. भविष्य में नई पीढ़ी के लिए काम करना ही होगा. अब भविष्य की तैयारी का समय है. देश में भाजपा को रोकने की ताकत समाजवादी पार्टी में है. उत्तर प्रदेश में वही एक मात्र विकल्प है. पीडीए ही भाजपा को मात देगा.

इसे भी पढ़ें- शौहर, बेगम और सितमः मुस्लिम महिला को PM मोदी और CM योगी की तारीफ करना पड़ा महंगा, तीन तलाक देकर जो किया…

इतना ही अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि पीडीए से भाजपा घबराई हुई है. समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को बदनाम करने और निर्दोषों को झूठे मुकदमों में फंसाने का काम भाजपा कर रही है. उत्तर प्रदेश का विकास ठप्प है. कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा राज में जनता त्रस्त है. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी से नौजवान परेशान है. भाजपा ने किसानों को धोखा दिया है. उनकी फसलों को एमएसपी नहीं मिल रही और न ही उनकी आय दोगुनी हुई है.

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा जनता के प्रति ईमानदार नहीं है. अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है. गरीब की कोई सुनने वाला नहीं है. सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भरे गए हैं. करोड़ों का बजट कहां गया पता नहीं चल रहा है. वृक्षारोपण के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हुआ. भाजपा ने पूरी व्यवस्था को तहत-नहस कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं ऐसी नीति के’… योगी सरकार के फैसले के खिलाफ जयंत चौधरी का विरोधी सुर, आखिर क्यों कह दी इतनी बड़ी बात…

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश में 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़नी है. भाजपा ने प्रदेश को दशकों पीछे धकेल दिया है. समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ही जीवन में बदलाव आएगा और गांव की तस्वीर में भी परिवर्तन आएगा.