लखऊन. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. जिसमें 75 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. हालांकि अस्पताल पहुंचे लोगों ने 200 श्रद्धालुओं के मरने का दावा किया है. इस हादसे पर CM योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी और तमाम प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों में दुख जताया है.

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है- सीएम योगी

सीएम योगी ने सोशल मीडिया X पर लिखा- जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे सरकार- मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा- यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद. सरकार इन घटनाओं की जांच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे.

हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाएं- खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा- उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग में भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है. हादसे के दृश्य अत्यंत हृदयविदारक हैं. शोकाकुल परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. सरकार और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रखें और पीड़ितों को त्वरित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि हादसे में पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाएं.

मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं- सीएम भजनलाल

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिखा- हाथरस (उत्तरप्रदेश) में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे. ऊं शांति!

श्रीराम जी से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिखा- हाथरस में सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतीभानपुर में आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई. सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को बचाव व राहत कार्य और हाथरस व आसपास के जिलों के अस्पतालों में समुचित उपचार करने के निर्देश दिए हैं. युद्ध स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ साथ एंबुलेंस और दूसरे जरूरी संसाधन लगाए गए हैं. लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग के शासन स्तर के अधिकारियों को फील्ड स्टाफ के साथ लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति!

ईश्वर घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें- डिप्टी सीएम केपी केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केपी केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- जनपद हाथरस में हुए हादसे में कई लोगों के हताहत होने की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांतिः

समाचार अत्यंत दुखद है- सीएम मोहन यादव

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने लिखा-उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. ॐ शांति।

घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं- प्रियंका गांधी

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा- हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा देने एवं घायलों के उपचार की व्यवस्था की जाए.

हादसा अत्यंत पीड़ादायक है- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है.

हादसे पर अखिलेश यादव ने जताया गहरा शोक

इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस में भगदड़ से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों को तत्काल अच्छी चिकित्सा सुविधा की मांग की है.

स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है- अमित शाह

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लिखा- उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m