लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्ससंग के दौरान हुई भगदड़ में 134 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत कार्य में लगे लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. अभी भी पंडाल में कुछ लोगों के दबे होने की खबर है. कल बुधवार को CM योगी आदित्यनाथ हाथरस जाएंगे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. वहीं मुख्य सचिव और DGP हाथरस के लिए रवाना हो चुक हैं.

इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है. पीएम ने कहा मैं मृतक श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में राहत और बचाव कार्य चल रहा है. केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी यूपी सरकार से संपर्क में है.

वहीं सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री स्वयं पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर रख रहे हैं. दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा गया है. एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. कार्यक्रम आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर हो सकती है. प्रशासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.

चश्मदीद ने बताई दर्दनाक दास्तां

हादसे की चश्मदीद ज्योति ने बताया कि हम लोग सत्संग में गए थे. सत्संग में भारी भीड़ थी और निकलने के लिए जगह ही नहीं थी तो खेत की तरफ से निकलने की कोशिश कर रहे थे. वहां बहुत सारी बाइक खड़ी थी. यहां धक्का-मुक्की हो गई और पांव रखने के लिए जगह भी नहीं थी. अचानक हम जमीन पर गिर गए और लोग हमारे ऊपर से जाने लगे. यहां बहुत लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m