लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को गोरखपुर में ‘रोड टू स्कूल’ के पहले प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। पहले चरण में चरगांवा ब्लॉक के सभी 78 परिषदीय विद्यालयों को शामिल किया गया है। औपचारिक शुभारंभ का कार्यक्रम गुलरिहा क्षेत्र में स्थित रेडिएंट रिजॉर्ट में सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।

राहुल गांधी का रायबरेली दौरा

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज रायबरेली के दौरे पर रहेंगे। जहां वे मृत दलित युवक के परिजनों से मुलाकात करेंगे। दरअसल, नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से परिजन नाराज है। ग्रामीणों के साथ परिजनों ने कई बार प्रदर्शन किया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का डेलिगेशन भी परिजनों से मिल चुका हैं। आज राहुल गांधी मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें: UP By-Elections 2024: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, समाजवादी पार्टी को लेकर कह दी ये बात

बीजेपी सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला

भाजपा का सदस्यता अभियान 1 सितंबर से शुरू होगा। इसे लेकर आज कार्यशाला होगी। जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यशाला में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश महामंत्री सगठन धर्मपाल सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में 1 हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटाई जाएगी। हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

उच्च शिक्षा मंत्री के आज के कार्यक्रम

यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आज लखनऊ में विभिन्न कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे सुबह 9 से 11 बजे तक गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 11.30 बजे विधानसभा भवन जाएंगे।