लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक चलती बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग इतनी खतरनाक थी कि 1 किलोमीटर तक उसकी लपटें दिख रही थी। ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई। स्लीपर बस बिहार से राजधानी दिल्ली जा रही थी।
पांच लोग जिंदा जले
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जब बसे से धुआं निकलने लगी तो उनकी आंख खुली। फिर अफरा तफरा मच गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता कि उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। ड्राइवर और कंडक्टर शीशा तोड़ा और कूदकर अपनी जान बचाई। आग ने पांच यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई।
READ MORE : जंगल में कांड हो गयाः पति के पीठ पीछे आशिक के साथ बीवी कर थी मौज, फिर हसबैंड ने साली के साथ मिलकर जो किया…
10 मिनट में बस पूरी तरह से जली
घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। जब तक फायर कर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि 1 किलोमीटर दूर तक उसकी लपटें दिखाई दे रही थी। 10 मिनट में बस पूरी तरह से जल गई।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
बस में आग लगने से हुए हादसे का CM ने संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति क। योगी ने अधिकारी तत्काल मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें