लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित सीएम आवास पहुंचे एक युवक ने जान देने की कोशिश की। युवक पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था और हाथ में ज्वलनशील पदार्थ का गैलन लेकर देर रात सीएम आवास चौराहे पर पंहुचा था। वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसके हाथ से गैलन छीना और समझा बुझाकर शांत किया।
READ MORE : महाकुंभ 2025 : रहस्यमयी है अखाड़ों की परंपरा और उनके नाम, जानिए कैसे चुना जाता है सेनापति
मामले की सूचना मिलते ही गौतमपल्ली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। युवक का कहना है कि नोएडा में चल रहे एक केस में पुलिस ठीक से कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके कारण वह काफी ज्यादा परेशान है। बताया जा रहा है कि युवक मूलरुप से अलीगढ़ का रहने वाला है। केस के सिलिसिले में वह दिन-रात भटक रहा है।
दूसरी बार जान देने की कोशिश
एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि युवक दूसरी बार राजधानी लखनऊ में जान देने पहुंचा था। वहीं गौतमपल्ली थाना प्रभारी ने कहा कि युवक की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। इस केस से जुड़े सभी अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। फिलहाल युवक को सिविल अस्पताल लाया गया है। जहां वो पूरी तरह से सुरक्षित है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें