लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी दौरे पर रहेंगे। सीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। काशी रवाना होने से पहले सीएम योगी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

READ MORE : यूपी कांग्रेस ने भंग की अपनी सभी इकाइयां, नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी

सबसे पहले सीएम योगी लखनऊ के हजरतगंज में ‘भारत रत्न’ डॉ. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम शामिल होंगे। सुबह 10:25 बजे योगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद सीएम लखनऊ के बाबा साहब भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर पहुंचेंगे और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित वृहद श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होंगे।

READ MORE : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 December : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

डॉ. भीमराव आंबेडकर के निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद योगी याहियागंज पहुचेंगे। जहां वे गुरु तेग बहादुर जी महाराज के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सात दिसंबर को वे स्वर्वेद मंदिर और पिंडरा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।