लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में संभल में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया। इस दौरान अखिलेश ने संभल में मुसलमानों की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।अखिलेश के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया और सपा को नाम बदलने की नसीहत दी।
READ MORE : संसद में Sambhal Violence पर Akhilesh का खुलासा, कहा- ये खुदाई, हमारे देश की तहजीब खोदेगी
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- समाजवादी पार्टी के आचरण को देखते हुए, अब उसे मुस्लिम लीग में विलय कर लेना चाहिए, या फिर नाम बदलकर ‘नमाजवादी पार्टी’ रख लेना चाहिए। 2027 में ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनना तो तय है। अखिलेश यादव आपका लोकसभा में आज दिया गया भाषण झूठ का पुलिंदा था, जो आपकी गरिमा और सच्चाई दोनों के खिलाफ है।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, मुस्लिम वोट बैंक खिसकने से बचाने की बौखलाहट में उठाया गया हर कदम 2014 से 2024 तक के पांच चुनावों की तरह, फेल होना तय है। लोकतंत्र की ताकत, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां, कार्यकर्ताओं का परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से, भाजपा 2027 में 2017 जैसी ऐतिहासिक विजय दोहराएगी। भाजपा ही वर्तमान, भाजपा ही भविष्य। एक हैं तो सेफ हैं, एक हैं तो जीत है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें