लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना राजधानी के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुई। इस दौरान फ्लीट की कई गाड़ियां आपस में टकरा गई और काफिले के कई स्टाफ सदस्य जख्मी हो गए। हालांकि राज्यपाल की गाड़ी सुरक्षित है।

READ MORE : मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा में मचा घमासान, 500 समर्थकों ने छोड़ा पार्टी का साथ, बोले- 50 हजार से ज्यादा वोटों से हारेगी SP

बताया जा रहा है कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का काफिला सुबह 8 बजे एयरपोर्ट से राजभवन की ओर निकला। तकरीबन 9 बजे शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसके कारण राज्यपाल की फ्लीट कई गाड़ियां आपस में टकरा गई और दुर्घटना का शिकार हो गई।

READ MORE : भाजपा संगठन चुनाव के लिए क्षेत्रवार बैठकें, मंडलों और जिलों की चुनाव प्रक्रिया पर होगा मंथन, बनाई जाएगी रणनीति

इस हादसे में काफिले में शामिल एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे डॉक्टर के पैर में चोट लगी। हादसे में घायल हुए सभी लोगों का इलाज सरोजनीनगर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं इस घटना के चलते शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया था। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खाली कराया।