लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में अब तक 134 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इस हादसे को लेकर PM नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने फोन पर CM योगी आदित्यनाथ से बात की और घटना की जानकारी ली. वहीं गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गई NDRF की टीम अस्पताल पहुंच रही है.

हेल्पलाइन जारी

इस हादसे को लेकर जिला प्रशासन ने आम लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी किया है. किसी भी जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 05722227041 और 05722227042 संपर्क कर सकते हैं. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अलर्ट मोड पर है. आगरा से 5 टीमें हाथरस रवाना किया है. वहीं अन्य जिलों से भी विभाग की टीम मौके पर पहुंची रही है.

सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में ‘भोले बाबा’ के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में प्रशासन की लापरवाही बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सत्संग में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं थी. क्षमता से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सत्संग खत्म होने के बाद बाहर निकलने की जल्दबाजी में भगदड़ मच गई. देखते ही देखते स्थिति खराब हो गई और लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए. भगदड़ में कई बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई.

जानिए कैसे मची भगदड़

बहुत देर तक घटनास्थल पर कोई राहत बचाव कार्य शुरू नहीं हुआ था. मृतकों के परिजनों ने कहा, ‘पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते ये भयावह हादसा हुआ है. रात से जाम लगा हुआ था. जैसे ही जाम पुलिस ने खुलवाया, भगदड़ मच गई.’ जानकारी के मुताबिक, प्रवचन खत्म होने के बाद भोले बाबा उर्फ सरकार हरि की गाड़ी के पीछे श्रद्धालु भागे थे. सरकार हरि के वापस जाने के दौरान श्रद्धालु भागे थे. श्रद्धालु बाबा के पैर छूने और आशीर्वाद लेना चाह रहे थे. इस वजह से भगदड़ मच गई.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m