मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां, प्रेमिका से न मिल पाने से नाराज प्रेमी ‘शोले’ फिल्म के ‘वीरू’ की तरह पानी टंकी में चढ़ गया और जोर-जोर से उसे पुकारने लगा। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रेमी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा
यह पूरा मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का है। जहां, एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था लेकिन माशूका से उसका दीदार नहीं हो पाया। जिससे प्रेमी खफा हो गया और गु्स्से में आकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। फिर ‘शोले’ फिल्म के ‘वीरू’ की तरह ड्रामा करने लगा। आस-पास रहने वाले लोगों ने उसे उतरने को कहा लेकिन वह नहीं माना। फिर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचित किया।
READ MORE : बरेली में ईद पर बवाल : दो समुदाय के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, 3 लोगों को लगी गोली, इस बात को लेकर उपजा था विवाद
प्रेमिका ने आकर प्रेमी को टंकी से उतारा
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाया और उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। इस दौरान उसकी प्रेमिका वहां पहुंची और प्यार से युवक को “मेरा बाबू, मेरा सोना” कहकर पुकारा। युवती की आवाज सुनते ही युवक तुरंत नीचे उतर गया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।
READ MORE : ‘योगी राज में अफसर लाठी बरसा रहे’ BJP विधायक नंदकिशोर का बड़ा बयान, कहा- भाजपा सरकार में जब राम कथा नहीं हो सकती, तो क्या पाकिस्तान में होगा ?
प्रेमी जैसे ही नीचे उतारा प्रेमिका ने उसे सीने से लगा लिया और खूब प्यार लुटाया। मौके पर मौजूद पुलिस ने बिना कोई देर किए दोनों को हिरासत में लिया। प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। इधर, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें