मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित निकासा मोहल्ले में सोमवार देर शाम एक दो मंजिला जर्जर मकान गिर गया। हादसे में आठ लोग मलबे में दब गए, जिसमें शहजाद के 12 साल के बेटे व 6 साल की बेटी की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची हुई है। एसपी देहात, सीओ छाता, एसडीएम छाता, तहसीलदार और नगर पालिका के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
READ MORE: मासूम ने क्या बिगाड़ा था…? निर्दयी मां ने डेढ़ वर्ष के बेटे की हत्या, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम
जर्जर भवन को गिरवाने का आदेश
एसडीएम ने जर्जर भवन को पूरी तरह से गिरवाने का आदेश दिया।जिससे आगे किसी भी तरह का खतरा न रहे। घटना को लेकर एसपी ग्रामीण ने कहा कि मलबे में दबे सभी लोगों को समय रहते निकाल लिया गया, लेकिन दो मासूमों की जान नहीं बच सकी। पूरे क्षेत्र को घेरकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। इससे पहले भी कुछ महीनों पहले मकान ढहने से कई लोगों की मौत हुई थी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक