मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पति ने हत्या के बाद शव को घर से करीब 200 मीटर दूर ले जाकर एक गड्ढे में दफना दिया। आरोपी ने जुर्म छुपाने की लाख कोशिश की लेकिन उसके पिता ने पुलिस को हत्या की सूचना दे दी।
प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही थी पत्नी
यह पूरा मामला जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र के सुखदेवपुर गांव का है। जहां, विजय नाम के युवक ने प्रेम प्रसंग में बाधा बन रही पत्नी रेखा को छत से फेंक दिया। जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई। विजय ने शव को घर से दूर एक खेत में दफना दिया। सुबह जब विजय के पिता उठे और उन्हें अपनी बहु को कहीं नहीं दिखी तो बेटे विजय से पूछताछ की लेकिन उसने कुछ जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें अनहोनी का अंदाजा हुआ। उसने अपने बेटे को पीटना शुरू किया और विजय ने पिता को हत्या की बात बताई।
READ MORE : घोर कलयुग ! रेलवे स्टेशन पर आस्था का अपमान, देवी-देवताओं की तस्वीरों पर गंदगी फैलाते दिखे लोग, VIDEO VIRAL
पुलिस ने बताया कि विजय के पिता ने बहु की हत्या की खबर दी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और खेत जाकर महिला के शव को बरामद किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी विजय के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते उसका अपनी पत्नी रेखा से अक्सर झगड़ा होता रहता था। विवादों का सिलसिला देर रात हत्या तक पहुंच गया, जब विजय ने रेखा की जान ले ली। वहीं विजय ने कहा कि उसकी पत्नी उसे प्रेमिका से मिलने नहीं देती थी और आए दिन झगड़ा करती थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें