मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक ने दिनदहाड़े युवती का अपहरण कर लिया। जब परिजन और आस-पास के लोगों ने इसका विरोध किया तो सिरफिरे ने गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद सब डर के मारे सहम गए और युवक सरेआम युवती का अपहरण करके फरार हो गया।

READ MORE : Muzaffarnagar News : मां ने दो बेटियों के साथ की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला तीनों का शव

युवक ने गोली मारने की दी धमकी

यह पूरा मामला जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी का है। जहां, एक युवक आया और तमंचे के बल पर युवती के घर में घुस गया और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। परिजनों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद सभी ने अपने पैर पीछे खींच लिए और युवक दिनदहाड़े युवती को लेकर फरार हो गया।

READ MORE : कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे

तमंचे के बल पर नहीं हुआ युवती का अपहरण

वहीं इस मामले पर पुलिस का कहना है कि तमंचे के बल पर युवती का अपहरण नहीं हुआ है। प्रेम प्रसंग के चलते युवती अपनी मर्जी से युवक के साथ गई है। युवती का 5 साल से युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती की मां ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस युवती की तलाश कर रही है।