मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कपड़े के कारखाने में अचानक आग लग गई।कोई कुछ कर पाता कि उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। परिवार और कर्मचारियों ने जैसे तैसे करके किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन चल रही है।

आग की लपटें देखकर उड़े होश

यह पूरा मामला जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी का मामला है। जहां,कपड़े के कारखाने में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गई। बताया जा रहा है कि मकान के निचले हिस्से में कारखाना था, जबकि परिवार ऊपरी मंजिल पर रहता था। आग की लपटें देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने जैसे तैस करके अपनी जान बचाई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE : ‘कराहता नजर आ रहा पाकिस्तान’, CM योगी ने जनता से की बड़ी अपील, जानिए मुख्यमंत्री ने लोगों से ऐसा क्या कहा?

फायर ब्रिगेड ने आग को पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। पुलिस ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है। जिससे कारखाने में रखा लाखों का कपड़ा और सामान जलकर राख हो गया।

देखें वीडियो :-