Dayashankar Singh: यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह और राकेश सचान आज गुरुवार को पटना स्थित सीएम नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. योगी सरकार के मंत्रियों ने सीएम नीतीश से मुलाकात की और उन्हें महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रण भेंट किया. बता दें कि यूपी के प्रयागराज में आगामी 15 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी.
दयाशंकर सिंह ने कही ये बात
इस अवसर पर दयाशंकर सिंह ने महाकुंभ मेला 2025 पर कहा कि, “हमने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात की. हमने इन सभी प्रमुख नेताओं से चर्चा की और उन्हें इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.”
वहीं, वन नेशन वन इलेक्शन पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि, “वन नेशन वन इलेक्शन होने से देश का विकास होगा. सालभर होने वाले चुनावों पर रोक लगेगी. आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी. आचार संहिता के कारण जो विकास अवरुध होता था वह अब एक बार चुनाव होने पर नहीं होगा.”
विपक्षी दलों को भी दिया जा रहा निमंत्रण
वहीं, राकेश सचान ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रयागराज में भव्य रूप से महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निमंत्रण देने के लिए आए हैं. मुख्यमंत्री के अलावा हम लोगों ने बिहार के राज्यपाल, बिहार सरकार में मंत्रियों को भी आमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि, महाकुंभ के लिए हम लोग विपक्षी दलों को भी आमंत्रित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए जारी किया नया फरमान, शिक्षकों में मचा हड़कंप, जानें पूरा माजरा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें