
सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज तहसील में विंध्य युवा अधिवक्ता समिति ने तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर तहसीलदार चोर है, घुस खोर है के नारे भी लगाए। बता दें कि बुधवार को तहसीलदार लालगंज से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
बिना किसी बात के अधिवक्ताओं के चैंबर उखाड़ा
अधिवक्ताओं का आरोप है कि बिना किसी बात के तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं के चैंबर को उखाड़ कर फेंक दिया गया है। हम विंध्य युवा अधिवक्ता समिति तहसील लालगंज के अध्यक्ष हैं और यहां जो तहसील लालगंज में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है। यह करीब 5-6 दिन पूर्व तहसीलदार लालगंज द्वारा हमारे एक अधिवक्ता भाई के चेंबर को जबरदस्ती उदंडता पूर्वक उखाड़ के फेक दिया गया।
READ MORE : ‘जैसी दृष्टि-वैसी सृष्टि’, विपक्ष ने महाकुंभ को लेकर फैलाई अफवाह, सीएम योगी बोले- गंगाजल को किया बदनाम
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विंध्य युवा अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडे ने कहा कि जब तक हमारा टीन सेट नहीं लग जाता। तब तक हम ऐसे भ्रष्ट तहसीलदार को यहां रहने नहीं देंगे। हमारी मांग पर तुरंत विचार किया जाए नहीं तो हम उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें