सुधीर सिंह राजपूत,मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पानी में पानी डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। मासूम अपने घर के आंगन के बाहर खेल रही थी और खेलते-खेलते पानी से भरे स्टील के भगोने में डूब गई। जिससे उसकी मौत हो गई।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : 13 दिसंबर को पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा, गंगा पूजन से करेंगे महाकुंभ का आगाज

यह पूरा मामला जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के सुगापाख गांव का है। जहां, संतोष आदिवासी अपने परिजनों के साथ काम काज में लगा हुआ था। उसकी दो वर्षीय पुत्री रिया आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान वह खेलते-खेलते पानी से भरे भगोने में गिर गई। उसके परिजन कुछ कर पाते उससे पहले ही मासूम पानी में डूब गई।

READ MORE : Mahakumbh 2025: केंद्र सरकार की UP को एक और तोहफा, महाकुंभ में प्रयागराज से काशी और अयोध्या तक चलेगी रिंग रेल

परिजनों ने मासूम को भगोने से निकालकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान लाया। जहां, डॉक्टर आरएस वर्मा ने जांच के बाद दो वर्षीय बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से संतोष आदिवासी के घर में मातम पसर गया।