सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर शनिवार को सपाइयों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अतिशीघ्र जनता से माफी मांगे। सपा के प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था।
सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ता और पुलिस के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई। पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट गेट पर रोक दिया। इसके बावजूद सपा कार्यकर्ता नहीं माने और गेट फांदकर कलेक्ट्रेट के अंदर घुस गए। इस दौरान प्रर्दशन करते हुए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे और माफी मांगने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
बाबा साहब के विरुद्ध की गई टिप्पणी खेदजनक
सपा कार्यकर्ता ने कहा कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय संविधान निर्माता और करोड़ो दलितों, पिछड़ों, वंचितों के भगवान बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर आपित्तजनक टिप्पणी की थी। जिससे देश व प्रदेश में दलित, पिछड़ों एवं वंचित समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। गृहमंत्री की इस टिप्पणी से दलित पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाना है। जिससे दलित, पिछड़े समाज के जीवन में खुशहाली आए। बाबा साहब अम्बेडकर के विरूद्ध की गई टिप्पणी अति खेदजनक है।
सपाइयों ने की गृहमंत्री शाह से इस्तीफे की मांग
सपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए अतिशीघ्र जनता से माफी मांगा जाए। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री को मंत्री मंडल से अतिशीघ्र हटाया जाए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री गुलाब चंद, पूर्व विधायक जगदंबा पटेल, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ सपा महिला नेत्री कीर्ति कोल, राजनारायण यादव, श्याम अचल यादव मौजूद रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें