सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर शीतला माता मंदिर के पास एक बाइक सवार व्यक्ति को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
कटरा कोतवाली क्षेत्र का मामला
यह पूरा मामला जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, बेलखरिया निवासी सनी यादव रात्रि के तकरीबन 11 बजे शीतला माता मंदिर तिराहा के पास से गुजर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे घटना स्ठल पर ही युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृत व्यक्ति के परिजनों को दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE : Pariksha Pe Charcha 2025 : यूपी में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुस्त, ये जिले चल रहे पीछे
शीतला माता मंदिर तिराहा राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसने आस-पास रहने वाले लोगों के साथ-साथ राहगीरों चिंता बढ़ा दी है। शीतला माता मंदिर तिराहा अति व्यस्त तिराहा होने के साथ ही मिर्ज़ापुर-रीवा नेशनल हाईवे को भी जोड़ता है। जहां से होते हुए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ इत्यादि कई राज्यों के लिए छोटे बड़े सभी वाहनों का आवागमन होता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें