UP MLC Elections 2024. यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव के लिए आज एनडीए के दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें बीजेपी के 7, सुभासपा से एक, आरएलडी से एक और अपना दल से भी एक एमएलसी उम्मीदवार ने पर्चा भरा है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ ओमप्रकाश राजभर भी मौजूद रहे. बीजेपी की तरफ से 7 और सहयोगी दलों की तरफ से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. कहा जा रहा है कि सभी का निर्विरोध चुनना तय है.

इसे भी पढ़ें – आजमगढ़ में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में CM योगी बोले- यहां मनी की बौछार कर रहे प्रधानमंत्री

बता दें कि आज नामांकन का आखिरी दिन है, ऐसे में समाजवादी पार्टी के भी तीनों प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे. बीजेपी की तरफ से मोहित बेनीवाल, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, धर्मेंद्र सिंह, संतोष सिंह और रामतीरथ सिंघल ने नामांकन किया.

जबकि अपना दल (एस) से आशीष पटेल, सुभासपा से विच्छेलाल राजभर और रालोद से योगेंद्र चौधरी ने नांमांकन किया. उधर समाजवादी पार्टी ने भी तीन नाम तय कर दिए हैं, जो कि आज ही अपना नामांकन करेंगे. आलोक कुमार शाक्य, किरण पाल कश्यप और बसपा छोड़कर सपा में आए शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली नामांकन कर सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक