UP Monsoon Session 2025, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र कल यानी 11 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसे लेकर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. जिसमें सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. सीएम योगी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. वहीं दूसरी ओर सत्र शुरू होने से पहले सीएम योगी ने विधानसभा में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस मानसून सत्र के दौरान प्रदेश सरकार कई अध्यादेशों को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर सकती है. इसके अलावा अन्य विधायी कार्य भी संपन्न होंगे.
इसे भी पढ़ें : बिना चिंता किए इलाज कराएं… सीएम ने 200 लोगों की सुनी समस्याएं, कहा- गंभीर बीमारियों के उपचार में भरपूर मदद करेगी सरकार
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू होगा. इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने बीते 26 जुलाई को अधिसूचना जारी की थी. इससे पहले कैबिनेट ने संसदीय कार्य विभाग द्वारा विधानमंडल के दोनों सदनों का सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे पहले 18 फरवरी को विधानमंडल का सत्र आहूत किया गया था, जिसका सत्रावसान 12 मार्च को कर दिया गया था.
दूसरी ओर कैबिनेट ने विधानमंडल में सीएजी की रिपोर्ट पेश करने के लिए राज्यपाल की अनुमति लेने का वित्त विभाग का प्रस्ताव भी मंजूर किया है. मानसून सत्र में सीएजी की सात रिपोर्ट (प्रतिवेदन) सदन के पटल पर रखी जाएंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक