लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है. विधान भवन में सर्वदलीय बैठक में उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही सदन चलता है. सकारात्मक वातावरण में तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का परसेप्शन देश और दुनिया में बदला है. मुख्यमंत्री की प्रेरणा और सहयोग से विधानसभा में नवाचार किए जा रहे हैं. ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेन्ट प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ से… अखिलेश यादव ने डाली चेतावनी, वोट चोरी का आरोप लगाते हुए दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कल 11 अगस्त, 2025 से उत्तर प्रदेश विधान मण्डल के वर्ष 2025 के द्वितीय सत्र का शुभारम्भ होगा. उत्तर प्रदेश विधान सभा प्रदेश के समग्र विकास की धूरी है. विगत वर्षां में विधान सभा ने पूरे देश में संसदीय कार्य प्रणाली की नजीर प्रस्तुत की है. इससे लोकतंत्र मजबूत हुआ है. सदन स्वस्थ चर्चा-परिचर्चा के लिए जाना जा रहा है. यह कार्य दलीय नेताओं के सहयोग से सम्भव हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा में नवाचार की श्रृंखला शुरू हुई है. सदन में डिजिटाइजेशन, गैलरी के सुन्दरीकरण, हॉल के नवीनीकरण जैसे विभिन्न कार्य किए गए हैं. यह कार्य देश के लिए अनुकरणीय बने हैं. विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के स्पीकर, संसदीय कार्य मंत्री आदि सम्मानितजन इन नवाचारों को देखने आते हैं. यह हमारे लिए गौरव की बात है.
इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में सिर्फ ‘भ्रष्टाचार’! 6 महीने पहले 150 करोड़ की लागत से बना पुल धंसा, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़, यही है ‘विकास’ का काला सच?
मुख्यमंत्री योगी ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गम्भीर चर्चा को आगे बढ़ाने से लोकतंत्र के प्रति आमजन की आस्था बढ़ती है. प्रदेश सरकार राज्य के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. संसदीय परम्पराओं का पालन करते हुए सभी सदस्यों को अपने सुझावों एवं मुद्दों को सदन में रखना चाहिए. विधान सभा में सकारात्मक माहौल में चर्चा होनी चाहिए.
प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के सर्वांगिण एवं सतत विकास को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेन्ट तैयार करने की दिशा में कार्य कर रही है. इस सत्र में सदस्यगण ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेन्ट की कार्ययोजना के सम्बन्ध में आगामी 13 अगस्त से 24 घण्टे के लिए सकारात्मक चर्चा को आगे बढ़ाएं. यह सार्थक परिचर्चा देश व प्रदेश की प्रगति का माध्यम बनेगी और उत्तर प्रदेश विधान सभा देश में राज्य की एक नई छवि प्रस्तुत कर पाएगी. यह किसी पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि राज्य का एजेण्डा है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ से… अखिलेश यादव ने डाली चेतावनी, वोट चोरी का आरोप लगाते हुए दिया बड़ा बयान
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस विजन डॉक्यूमेन्ट को आगामी तीन माह में तैयार करने का है. राज्य सरकार ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ विजन डॉक्यूमेन्ट को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का कार्य करेगी. विजन डॉक्यूमेन्ट के दृष्टिगत आम जनता के विचारों को जानने के लिए क्यूआर कोड जारी किया जा रहा है. यह क्यूआर कोड विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किए जाएंगे. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पाण्डेय, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल की मिथिलेश पाल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के रमेश सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आराधना मिश्रा ‘मोना‘, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक केरघुराज प्रताप सिंह और बहुजन समाज पार्टी के उमाशंकर सिंह ने अपने-अपने दलों की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक