लखनऊ. सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही 13 अगस्त यानी कल 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. विपक्षी दलों ने फतेहपुर में दो समुदाय के बीच मंदिर और मकबरे के विवाद के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. जिसको लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- डिप्टी CM मौर्य ने माफिया और दंगाई को बताया सैफई परिवार का भाई, तो शिवपाल यादव ने जवाब देते हुए कहा- केशव जी, गुंडे-माफिया और…
बता दें कि प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने फतेहपुर में मंदिर-मकबरे को लेकर उपजे विवाद को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन शुरुआत में ही उठाया. नेता प्रतिपक्ष ने फतेहपुर जिले में मकबरे में हिंदू संगठनों के हंगामे की खबर पर बहस की मांग की. सरकार ने सुनियोजित तरीके से कार्य स्थगन प्रस्ताव को बाद में कर दिया है. इससे सरकार को मुद्दों से भागने का समय मिल जाता है. हम चाहते हैं कि कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत उस पर चर्चा हो. ताकि, सच्चाई सामने आ सके और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें.
इसे भी पढ़ें- ये ठग, हमसे लेकर हमको ही देता है… AI से हुई चैट को लेकर अभय सिंह का मजेदार बयान, सुनते ही सभी विधायक लगाने लगे ठहाके
माता प्रसाद पांडेय ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस पर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो माहौल और बिगड़ सकता है. सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने बेल में नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्षी दल के नेता फतेहपुर मुद्दे पर पहले चर्चा करना चाहते थे, जब उनके मुद्दे को तवज्जो नहीं मिली तो जमकर हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें