UP Monsoon Session. उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा में कई महत्वपूर्ण विधेयक और अध्यादेश पेश किए जाएंगे. 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को विधाई कार्य होंगे. सत्र में 5 विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे.

यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 सदन में पेश होगा. उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024 सदन में पेश होगा. यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 सदन में पेश होगा. यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 सदन में पेश होगा. यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में पेश होगा. 30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी. 2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ, पर्यटन स्थलों के विकास बसों की खरीद के लिए धनराशि जारी होगी.

इसे भी पढ़ें – CSIR-NET परीक्षा में नकल, IT मैनेजर सहित 7 गिरफ्तार

20 हजार करोड़ का हो सकता है यूपी का अनुपूरक बजट

सोमवार से चलने वाले विधानसभा सत्र को लेकर वित्त विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. ये बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट होगा. जो कि लगभग 20 हजार करोड़ का हो सकता है. बता दें कि फरवरी में सरकार की तरफ से लगभग साढ़े 7 लाख रुपयों का बजट पेश किया गया था. केंद्रीय बजट के साथ प्रदेश में चल रही योजनाओं को लेकर सरकार फोकस्ड रहेगी. साथ ही साथ कुंभ को लेकर भी बजट आवंटित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – UP में नहीं होगा नेतृत्व परिवर्तन, योगी को हाईकमान से मिल गई हरी झंडी, केशव मौर्य की बयानबाजी से आलाकमान नाखुश

बजट का आकार सूक्ष्म ही रहने की उम्मीद

वित्त विभाग के सूत्रों की माने तो इस बार के बजट का आकार सूक्ष्म ही रहने की उम्मीद है. क्योंकि लोकसभा चुनाव की आचारसंहिता के अलावा पिछले ढाई महीनों में कोई कार्य नही हुआ है. जिसके कारण विभागों को आवंटित बजट अभी उनके पास है। इस बार के बजट की प्राथमिकता आधारभूत संरचनाओं और जनहित से सीधे जुड़े कार्यों की प्राथमिकता होगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक