UP Monsoon Session: यूपी विधानमंडल की कार्यवाही कल 24 घंटे चलेगी। 13 से 14 घंटे तक सदन नॉनस्टॉप चलेगा। सदन के सदस्यों को टाइम एलॉट किया गया है। जिसके मुताबिक लक्ष्मी नारायण चौधरी, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल को सायं 6 से 9 बजे तक का समय मिला है। योगेन्द्र उपाध्याय, कपिल अग्रवाल, सतीश चन्द्र को रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक का समय दिया गया है।
अनिल कुमार, दयाशंकर सिंह को रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक का समय
इसके अलावा अनिल कुमार, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मिश्र को रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक का समय मिला है। जबकि अनिल राजभर, गिरीश चन्द्र यादव, बलदेव सिंह औलख को रात्रि 3 बजे से 6 बजे तक का समय दिया गया है। वहीं जयवीर सिंह, नंद गोपाल नंदी, संदीप सिंह को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक सदन में अपनी बात रख सकेंगे।
READ MORE: UP Monsoon Session: फतेहपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा, कल तक के लिए कार्यवाही हुई स्थगित
बता दें कि आज सदन में फतेहपुर घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने फतेहपुर में दो समुदाय के बीच मंदिर और मकबरे के विवाद के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। साथ ही सरकार पर कई आरोप भी लगाया। जिसको लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ और विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कार्यवाही 13 अगस्त यानी कल 11 बजे तक स्थगित कर दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें