लखनऊ। UP Monsoon 2024: उत्तर प्रदेश में मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को अब राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक छत्तीसगढ़ से होते हुए मानसून (Monsoon 2024) सोनभद्र के करीब पहुंच चुका है. यहां से मानसून (UP Monsoon Update) के आगे बढ़ने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 24 जून को हल्की बारिश की संभावना है. जबकि 25 जून से झमाझम बारिश के आसार हैं.

रविवार को प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज किया गया, लेकिन राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में उमस होने से गर्मी से लोगों को पूरी तरह से राहत नहीं मिली है. रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 39.8 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शनिवार से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, रविवार को कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली में बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक काशी में 12.7 मिलीमीटर बारिश हुई है.

UP Transfer Breaking: दो IPS अधिकारियों का तबादला, अखिलेश कुमार को आजमगढ़ से हटाया, वैभव कृष्णा को मिला DIG का चार्ज

आज कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक, सोमवार 24 जून को लखनऊ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे, कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि पश्चिम उत्तर प्रदेश कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, पूर्वी यूपी के जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश, गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. कहीं- कहीं तेज सतही हवाएं चलने का भी अनुमान है.

‘तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं…’, डोली उठने से पहले ही सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन की जान ली, ब्यूटी पार्लर में गोलियों से भूना

UP में Monsoon की नहीं हुई एंट्री

मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में अभी Monsoon का प्रवेश नहीं हुआ है. सोनभद्र के करीब मानसून पहुंचा है, प्रदेश में मानसून आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बन रही है.इससे 25 जून से लखनऊ सहित कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है.

कैसा ये इश्क है… बहू को ही दिल दे बैठी सास, जबरदस्ती बनाती है समलैंगिक संबंध, विरोध करने पर ब्लेड से…

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m