मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, रिश्तेदार की शादी में जा रहे परिवार को डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी और बेटे की माैत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शादी में शामिल होने जा रहे थे बाइक सवार
यह पूरा मामला जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के आलियाबाद ग्राम का है। जहां, मोहम्मद यूनुस अपनी पत्नी तबस्सुम, बेटे मोहम्मद शाद और जिकरान के साथ अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक जैसे ही सिरसवा दौराहा के पास पहुंची। तेज गति से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि तबस्सुम और मासूम शाद की मौके पर ही दम तोड़ दिया।
READ MORE : हवस, हैवानियत और हत्या! खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, 1 दिन पहले ही आशिक के साथ…
डंपर चालक मौके से फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से मोहम्मद यूनुस और जिकरान को अस्पताल लाया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने घटना की सूचना दी। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें