रेहान अंसारी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तेंदुए ने एक बाइक सवार पर हमला बोल दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक के शव के पास ही तेंदुए की डेडबॉडी भी पड़ी मिली। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
सुल्तानपुर गांव का मामला
यह पूरा मामला जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है। देर रात गांव के बाहर लिंक रोड पर गुजर रहे एक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक से टकराने की वजह से तेंदुआ भी घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वन विभाग ने तेंदुए के शव को अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए भेज दिया। पुलिस और वन विभाग मामले की छानबीन कर रही है। यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह एक महज हादसा था या फिर साजिश। वहीं ठाकुरद्वारा थाना पुलिस ने कहा कि मृत युवक की पहचान साजिद के रुप में हुई है। साजिद के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें