रेहान अंसारी, मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद जिले में पिता की डांट से नाराज होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीण जब खेत पहुंचे तब उन्होंने देखा कि नाबालिग का शव पेड़ में लटक रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना नाबलिग के परिजनों को दी और वे रोत बिलखते मौके पर पहुंचे।
यह पूरा मामला जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के कनोवी गांव का है। बताया जा रहा है कि नाबालिग अपने पिता से मोटरसाइकिल में तेज आवाज वाला हॉर्न लगवाने की जिद कर रहा था। पिता ने पहले अपने बेटे विशाल को समझाया लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद पिता ने अपने बेटे को जोर से डांट दिया।
पुलिस ने बताया कि विशाल एक्सपोर्ट फर्म में काम करता था और फैक्ट्री से आने-जाने के लिए उसने एक बाइक खरीदी थी। इसी बाइक मे वह तेज आवाज वाला हॉर्न लगवाना चाहता था। जिसको लेकर पिता और पुत्र के बीच कहासुनी हो गई। विशाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें