मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के जल निगम मे तैनात अंकित नाम के एक संविदाकर्मी ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले उसने अपनी बहन को फोन लगाकर कहा कि मैं मरने जा रहा हूं। अपनी भाई की यह बात सुनकर वह घबरा गई और तुरंत अपनी मां को संपर्क किया। अंकित की मां दौड़ते भागते पुलिसकर्मियों के साथ घर पहुंची लेकिन तब-तक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी थी।
READ MORE : हादसा या साजिश : एक ही स्थान में मिला तेंदुआ और युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
मां मुझे माफ कर देना
युवक के कब्जे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने लिखा है कि मैं जो कर रहा हूं, अपने मन से कर रहा हूं। मेरे पास जितने भी पैसे हैं, उमे मेरी मां को दे देना। भैया मां का हमेशा ख्याल रखना। मैं चाहता हूं कि मेरा परिवाश खुश रहे। हमारा साथ केवल यहीं तक था हो सके तो मुझे माफ कर देना। मेरी मां मुझे बहुत प्यारी है। अगर अगला जन्म मिले तो मुझे मेरी मां ही मिलें। मैं कानून के रखवालों से कहना चाहता हूं कि लड़कों को भी समझो, हर लड़का गलत नहीं होता है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि युवक मूल रुप से अयोध्या का निवासी था। अंकित के पिता की मौत 22 साल पहले हुई थी। वहीं उसकी मां ज्ञान लक्ष्मी बीएसएनएल में कार्य करती है। युवक एक भाई भी है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद है, जो साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं।
युवक ने अपने सुसाइड नोट में कानून के रखवालों को लड़कों को समझने की बात कही है। युवक ने ऐसा क्यों कहा इसकी छानबीन की जा रही है। उसके सुसाइड से कानून के रखवालों का क्या कनेक्शन है। इस एंगल से भी छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें