लखनऊ. आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे. आज 52 सेकेंड पूरे शहर का यातायात थम जाएगा. राष्ट्रगान के दौरान 52 सेकेंड के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा. 52 सेकेंड के लिए सभी चौराहे के सिग्नल लाल होंगे. पूरा लखनऊ शहर एक साथ राष्ट्रगान गाएगा.
हर घर तिरंगा रैली
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दो दीवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. वे आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ रैली में शामिल होंगे.
बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक पश्चिमी यूपी में आज कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ लाइन इन दिनों यूपी से गुजर रही है, जिसके चलते पूरे यूपी में आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. जिसके चलते बारिश का दौर जारी है. इस हफ्ते मौसम ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक