लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अनंत नगर आवासीय योजना का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत वे भूखंडों के पंजीकरण का शुभारंभ करेंगे. 10,000 करोड़ की लागत से ये विकास कार्य हो रहा है. 785 एकड़ में ये आवासीय योजना विकसित की जा रही है.

बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ में बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास किया है. बुजुर्ग के चाट के ठेले को हटाने को लेकर विवाद हुआ. जिससे बुजुर्ग परेशान हो गया. उसकी फरियाद कोई नहीं सुन रहा था. जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया. बुजुर्ग ने शरीर पर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग को थाने ले गई. घटना थाना नाका क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें : काम कर रहा था मजूदर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान, जानें आखिर ऐसा क्या हुआ

तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते दिनों तापमान में गिरावट आई थी. मौसम में बदलाव देखा गया था. तेज हवाओं के चलते लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली थी. हालांकि अब अधिकतम तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.