UP MORNING NEWS TODAY: सीएम योगी आज यानी शुक्रवार को गोरखपुर दौरे पर रहेंगे. जहां वे जनता की समस्याओं को सुनेंगे. वहीं नवरात्रि को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बड़ा निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने जेलों में कैदियों को सुबह नाश्ते में कैदियों को फल दिए जाएंगे.ये व्यवस्था प्रदेशभर में की गई है.
वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव
कानपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में पथराव किया गया है. C7 कोच का शीशा टूटा वाराणसी से दिल्ली जा रही थी. वंदे भारत एक्सप्रेस पनकी स्टेशन से जैसे ही निकली ट्रेन में किसी ने पत्थरबाजी की. हालांकि, घटना के बाद RPF ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की. FIR दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई.
10 मजदूरों की मौत
मिर्जापुर में गुरुवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 10 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
150 से अधिक लोग बीमार
बिजनौर में कुट्टू का आटा खाने से 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. बीमार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. चांदपुर के अस्पतालों ले जाया गया. कई गम्भीर बीमार मरीज़ों को बिजनौर ज़िला अस्पताल रेफर किया गया.
जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट
जुमे की नमाज को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. नसरल्लाह के समर्थन में प्रदर्शन पर नजर पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुए हैं. विरोध प्रदर्शन पर पुलिस का पहरा है. मंदिरों और मस्जिदों के बाहर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक