मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे. यहां वे विदर्भ क्षेत्र के वाशिम, अमरावती और अकोला में जनसभाएं करेंगे. सीएम योगी दोपहर 12.30 बजे वाशिम विधानसभा, फिर दोपहर 2.10 बजे अमरावती की तिवसा विधानसभा और 3.45 बजे अकोला की मुर्तिजापुर विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में सुनवाई होगी. जस्टिस विवेक वर्मा की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई की जाएगी. वाद बिंदु तय करने के मुद्दे पर आज सुनवाई होनी है. 15 वाद पर हाईकोर्ट ने एक साथ सुनवाई का फैसला लिया है. सभी मामलों में सुनवाई के लिए वाद बिंदु तय किए जाने है.

बहराइच मामले में सुनवाई

बहराइच में मूर्ती विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर बहराइच में ध्वस्तीकरण नोटिस मामले में आज सुनवाई होनी है. नोटिसों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर ये सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ इसकी सुनवाई करेगी. मामले में राज्य सरकार ने जवाब दाखिल कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में ठंड पड़ने लगी है. यहां दिन के समय धूप निकल रही है तो वहीं रात के समय ठंड का एहसास हो रहा है. जबकि दिन में हल्की गर्मी भी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. प्रदेश में अब सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है.

राजधानी में प्रदूषण

लखनऊ में दीवाली की रात में प्रदूषण के स्तर में PM 10 और PM 2.5 में 5 गुना का इजाफा हुआ है. हालांकि महज 24 घंटे के भीतर PM लेवल में कमी आई है पर अगले कुछ दिनों तक सेहत के लिए बेहद घातक है. हर उम्र के लोगों के लिए बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है.