लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद दौरे पर रहेंगे. जहां वे 10,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण, 632 लाभार्थियों को 327 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण वितरण, 6000 से ज्यादा युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण करेंगे. इस दौरान सीएम 757 करोड़ से ज्यादा की 111 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी करेंगे.

विधायक के धरने का 9वां दिन

सिद्धार्थनगर में बीजेपी के सहयोगी अपना दल के विधायक विनय वर्मा के धरने का आज 9वां दिन है. शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा अपने जिले की एसपी प्राची सिंह को हटाने की मांग को लेकर धरने पर हैं. खास बात ये है कि अपनी ही सरकार में 8 दिन बीतने के बाद भी विधायक के धरने को लखनऊ ने गंभीरता से नहीं लिया है. जो पोस्टर धरने का बना है उसमें उन्होंने पीएम, सीएम, अनुप्रिया पटेल, आशीष पटेल और जगदंबिका पाल की फोटो लगा रखी है. सत्तारूढ़ दल के विधायक का धरना चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala LIVE Darshan 18 September: श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन

कांग्रेस का प्रदर्शन

यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आज हल्लाबोल प्रदर्शन है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. ये प्रदर्शन अविनाश पांडेय और अजय राय के नेतृत्व में होगा. दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.

मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटे में बारिश को लेकर संभावना जताई है. विभाग के मुताबिक 20 से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, बहराइच समेत अन्य जिलों में 1 से आठवीं क्लास तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.