योगी सरकार आज कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देगी. डीए बढ़ाने के साथ ही सरकार ने कर्मचारियों को वेतन और बोनस देगी. योगी सरकार के इस निर्णय की कर्मचारी संगठन ने सराहना की है. आज यानी बुधवार को सरकारी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा.

अयोध्या दौरे पर सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 2.20 बजे यहां पहुचेंगे. जहां वे राम कथा पार्क में शोभायात्रा की अगवानी करेंगे. श्री राम के राज्याभिषेक में भी सीएम योगी शामिल होंगे.

पटाखों को लेकर सख्ती

उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों हवा जहरीली हो गई है. पश्चिमी यूपी ही नहीं पूर्वांचल के कई जिले वायु प्रदूषण की जद में हैं. गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद के बाद लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी में प्रदूषण का स्‍तर खराब श्रेणी में है. दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में इससे निपटने के लिए इंतजाम भी किए जा रहे हैं. दिवाली पर पटाखों पर सख्‍ती बरती जाएगी. पराली जलाने पर भी रोक लगाई गई है. योगी सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार ने वायु प्रदूषण फैलाने वालों से सख्‍ती से निपटने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही अफसरों को दिपावली पर पटाखों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए हैं.

मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में अब तक पूर्वी यूपी में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही थी, हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने के आसार नहीं हैं. बल्कि मौसम शुष्क रहने के आसार है. वहीं प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है. शाम होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.