UP MORNING NEWS TODAY : खेलों के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के क्रम में ‘पेरिस ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स-2024’ में पदक हासिल कर देश और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे.

कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें दो निजी विश्वविद्यालयों को मान्यता संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है. पूर्व में खुले निजी विश्वविद्यालय को प्रोत्साहन राशि का प्रस्ताव भी पास हो सकता है. इसके अलावा औद्योगिक विकास विभाग के दो प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिलने की संभावना है.

मदरसा एक्ट पर सुनवाई

यूपी के मदरसा एक्ट को असंवैधानिक घोषित करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.

बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

देश के विभिन्न राज्यों में आरोपियों को सजा देने के तौर पर इस्तेमाल हो रहे बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पिछले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 1 अक्टूबर तक देश भर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. हालांकि कोर्ट ने साफ किया था कि अगर सड़क, फुटपाथ या रेल पटरी की जमीन पर अतिक्रमण है तो उसे हटाए जाने पर कोई रोक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के रुख से साफ है कि वह इस मामले में दिशा निर्देश तय करना चाहता है ताकि बुलडोजर जस्टिस पर लगाम कसी जा सके.

शिया समुदाय का विरोध प्रदर्शन

1 अक्टूबर यानी आज रात 8 बजे लखनऊ में शिया समुदाय के लोगों का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा. शिया समुदाय के हज़ारों लोग हिज़्बुल्लाह के चीफ शहीद हसन नसरुल्लाह को ख़िराज-ए-अक़ीदत पेश करेंगें. लखनऊ के तारीख़ी छोटे इमामबाड़े से शुरू होकर बड़े इमामबाड़े तक कैंडल मार्च निकाला जाएगा. शिया समुदाय के लोगों ने की बुजुर्गों, नौजवानों व महिलाओं से इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है. ये विरोध प्रदर्शन वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास साहब के संरक्षण और शिया संगठन हैदरी टास्क फोर्स लखनऊ की तरफ से होगा.